November 13, 2025

बागेश्वर में 36 करोड़ का अनुमानित बजट पास


बागेश्वर ।   जिला पंचायत की सामान्य बैठक में 36 करोड़ 30 लाख का अनुमानित आय तथा 32 करोड़ 30 लाख का अनुमानित व्यय का बजट सर्व सम्मति से पास किया गया। इसके साथ ही नियोजन समिति समेत छह समितियों का गठन किया गया। समितियों में सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। नियोजन समिति को लेकर कांग्रेस ने हंगामा किया और सदन से उठकर बाहर चले गए। जिला पंचायत सभागार में बुधवार को हुई सामान्य बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्याकी अध्यक्षता में शुरू हुई। इसमें सर्वप्रथम पिछली बैठक के कार्यवृत्त सदन में पढ़ा गया। सभी सदस्यों ने इसकी पुष्टि की। जिला पंचायत के कार्यालय भवन का मानचित्र सर्वसम्मति से बैठक में पारित किया गया।