December 23, 2024

अपर जिलाधिकारी ने लिया लोकसभा पर

 

बागेश्वर (  आखरीआंख ) लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्ण, निर्विध्न संपादित करने हेतु जिला कार्यालय सभागार में व्यय लेखा अनुवीक्षण टीमों का प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल की अध्यक्षता में दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु गठित की गयी टीमों से कहा कि निर्वाचन की अधिसूचना के साथ ही उड़न दस्तों, स्थैतिक टीमों द्वारा चैकपोस्ट में संदेहास्पद वस्तुओं, शस्त्र, अवैध वस्तु, नकदी, मदिरा के साथ ही बिना अनुमति प्रचार सामग्री को भी जब्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन आदि की जॉच में टीमों द्वारा अपनी भाषा में शिष्टाचार का प्रयोग किया जायेगा और आयोग के निर्देशों के संबंध में उन्हें जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी संदेहास्पद वस्तुओं आदि की जब्ती के बाद संबंधित को पावती देना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चैकपोस्ट में वीडियो निगरानी टीम भी रहेगी और चौकिंग का पूरा वीडियो भी बनाया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, उड़न दस्ते, स्थैतिक, एम.सी.एम.सी.(मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग समिति) आदि टीमें अधिसूचना जारी होते ही सक्रिय होंगी लेकिन पुलिस एवं अन्य सैक्टर मजिस्ट्रेट अधिसूचना से पूर्व से ही सक्रिय होकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को दैनिक लेखा निर्धारित प्रारूप पर भरकर प्रतिदिन व्ययलेखा टीम को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।
व्यय लेखा अनुवीक्षण के मास्टर ट्रेनर वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी ने कहा कि जनपद के 02 विधान सभा कपकोट एवं बागेश्वर के लिए 06-06 उडनदस्ते टीम गठित की गयी है तथा 06 वीडियो निगरानी सर्विलांस टीम, 01-01 वीडियो सर्विलांस टीम, 01-01 लेखा टीम बनार्इ गयी है। उन्होंने शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, उड़न दस्ते, स्थैतिक निगरानी टीम तथा व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में नामित अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी टीमें चौकिंग के दौरान अपना व्यवहार शालीन रखेंगे और धनराशि तथा अन्य सामग्री प्राप्त करने हेतु कार्यालय व समिति के पते के संबंध में व्यक्ति को जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि सभी वीडियो निगरानी टीमें अधिसूचना के जारी होते ही सक्रिय होंगी तथा नामांकन के दिन से जनसभा से लेकर मंच, फर्नीचर, मार्इक, वाहन, (झण्डे, टोपी, मफलर जिन पर उम्मीदार का नाम, फोटो हो) वीडियोग्राफी कर व्यय अनुवीक्षण टीम को उपलब्ध करायेंगे।
उन्होंने बताया कि कमीज, टी-शर्ट, धोती, साड़ी वितरण को प्रचार सामग्री न मानते हुए उन्हें जब्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रिटिंग प्रेस अनुमति प्राप्त सामग्री को ही प्रकाशित करने के साथ सामग्री में संख्या, प्रिटिंग प्रेस का नाम अंकित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रचार सामग्री की भाषा बिना एम.सी.एम.सी.(मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग समिति) की स्वीकृति के मान्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को वाहनों की अनुमति लेनी होगी, बिना परमीशन वाले वाहन प्रचार से बाहर किये जायेंगे साथ ही अपना पृथक से बैंक खाता भी खोलकर सूचना व्यय लेखा टीम तथा उसकी प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को देंगे और उसी लेनदेन हेतु उसी खाते का प्रयोग करेंगे साथ ही 20 हजार से अधिक की धनराशि हेतु चैक का प्रयोग करेंगे। उन्होंने लीकर मोनेटरिंग सेल को अधिसूचना के तत्काल बाद मदिरा के दुकानों की प्रतिदिन की बिक्री का हिसाब पृथक से रखना होगा। उन्होंने बताया कि उड़न दस्ते की सभी स्थानों पर पैनी नजर रखेंगी तथा स्थैतिक निगरानी टीमें चैक पोस्टों पर रहेंगी।
आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी शंकर सिंह बोरा ने सभी टीमों से अपेक्षा की है कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सभी टीमें आदर्श आचार संहिता का कढार्इ से पालन करते हुए अपने अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखेंगे तथा आचार संहिता का उलंघन करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे तथा ए.आर.ओ. को भी उससे अवगत करायें।
प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी विवेक सोनकिया, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र भावेश जगरिया, कैलाश राम वर्मा, राजेश आर्या, कमल किशोर टम्टा, हेमन्त कुमार पन्त, राकेश सिंह कण्डारी, सहित सभी नोडल, प्रभारी, जोनल अधिकारी आदि उपस्थित थे।