हाल ऐ उत्तराखंड : वन कर्मियों के पहरे में स्कूल भेजे गए गुलदार प्रभावित क्षेत्र के बच्चे
रुद्रप्रयाग । तल्लानागपुर क्षेत्र के गुलदार प्रभावित गांवों में वन विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में स्कूली बच्चों को स्कूल भेजा गया। वन विभाग ने अपने वाहन भी छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने-आने के लिए भेजे। स्वयं वन विभाग के एसडीओ और रेंजर बच्चों की सुरक्षा के प्रति व्यवस्थाएं करते दिखे। गुरुवार सुबह ग्राम पंचायत जोंदला के पाली मल्ली सहित आसपास के गांवों में स्कूली बच्चों को वन कर्मियों की सुरक्षा में स्कूल भेजा गया। वन विभाग की क्यूआरटी और आरआरटी टीम के सदस्यों द्वारा बच्चों को स्कूल भेजने और आने के दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सुबह पाली मल्ली से राइंका चोपड़ा और प्राइवेट स्कूल ब्लूमिंग चिल्ड्रन ऐकेडमी के करीब 45 छात्र-छात्राओं को वन विभाग की टीम की सुरक्षा में स्कूल भेजा गया। कई जगहों पर बच्चों को वाहन उपलब्ध कराए गए ताकि किसी तरह स्कूली बच्चों की पैदल आवाजाही न हो। गुलदार प्रभावित गांव से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर चोपड़ा स्थित स्कूल है। वहीं क्वीली, कुरझण, उर्तसू, जोंदला, डुंगरी, सेमलसारी, धारकोट, चोपड़ा आदि स्थानों में भी वन विभाग स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए हैं। उप वन संरक्षक रजत सुमन ने बताया कि जब तक गुलदार का भय बना है तब तक स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर वन विभाग की कड़ी नजर रहेगी। वन कर्मियों के पहरे में बच्चों को स्कूल जाते और आते समय मदद की जाएगी। जबकि ग्रामीण महिलाओं को घास लेने और खेतों में जाने के लिए भी जागरूक और समूह के साथ जाने को कहा गया है। वन विभाग की 25 सदस्यीय टीम लगातार क्षेत्र में दिन-रात गश्त में जुटी है। रजत सुमन ने बताया कि सुरक्षा को लेकर उप प्रभागीय वनाधिकारी देवेंद्र पुंडीर और क्षेत्राधिकारी एचएस रावत गांव में स्वयं कमान संभाले हैं। जिला पंचायत सदस्य सतेराखाल गंभीर सिंह बिष्ट, यूकेडी नेता देवेंद्र चमोली ने क्षेत्र में गुलदार के भय से राहत दिलाने की दिशा में ठोस कार्यवाही की मांग की है।
