December 5, 2025

ठेकेदारों ने स्थापना दिवस पर प्रस्तावित विधानसभा घेराव स्थगित किया


विकासनगर । टेंडर शर्तों के विरोध में आंदोलनरत देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति ने राज्य स्थापन दिवस पर प्रस्तावित विधानसभा घेराव को स्थगित कर दिया है। गुरुवार को कालसी थाना पुलिस के अनुरोध और प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए समिति के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। वहीं, साहिया लोनिवि कार्यालय में धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। लोनिवि ने सड़कों के निर्माण के टेंडरों में बदलाव किया है। डी क्षेणी के ठेकेदारों से कार्य का पचास प्रतिशत टर्नओवर और अनुभव मांगा जा रहा है। जिसका ठेकेदार विरोध कर रहे हैं। देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति लोक निर्माण विभाग साहिया के अध्यक्ष बलबीर सिंह राठौर ने कहा कि निविदाओं के लिए लगाई गई शर्तों से विभाग में पंजीकृत डी श्रेणी के ठेकेदारों के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है। इन शर्तों के कारण इस श्रेणी के ठेकेदारों के रजिस्ट्रेशन निरस्त हो रहे हैं। ठेकेदारी में डी श्रेणी पहली सीढ़ी होती है। विभाग डी श्रेणी के ठेकेदारों के लिए 50 प्रतिशत का टर्नओवर और अनुभव मांगा रहा है। नए ठेकेदारों के पास इतना अनुभव व टर्नओवर कहां से आएगा। पूर्व में डी श्रेणी के ठेकेदारों के लिए 75 लाख तक कि निविदाओं में भी कोई शर्ते नहीं थीं। धरना-प्रदर्शन को दो सप्ताह का समय हो गया है, लेकिन अभी तक विभाग ने उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। समिति ने मांगों पर कार्रवाई न होने पर राज्य स्थापन दिवस पर विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद गुरुवार को कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल सहिया लोनिवि कार्यालय पंहुचे। जहां उन्होंने धरने पर बैठे ठेकेदारों से वार्ता कर नौ नवम्बर को प्रस्तावित घेराव कार्यक्रम को स्थगित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दिन राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा है। जिस पर समिति अध्यक्ष बलबीर सिंह राठौर ने विधानसभा घेराव स्थगित करते हुए धरना जारी रखने का निर्णय लिया है। धरने में सचिव इंदर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष गंभीर सिंह राय, उपाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रताप राय, अर्जुन राठौर, कुन्दन सिंह चौहान, मेहन्द्र सिंह राय, चमन सिंह तोमर, महावीर सिंह बिष्ट, मान सिंह चौहान, प्रदीप चौहान, विशन चौहान, यशपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।