December 5, 2025

भाजपा बताए उत्तराखंड के विकास का सच, श्वेत पत्र पेश करे : सुमित हृदयेश


हल्द्वानी. ।  राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर तीन और चार नवंबर को बुलाए गए विशेष सत्र से पहले कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में सुमित ने कहा कि अब समय आ गया है, जब भाजपा अपनी सरकारों के कार्यकाल का श्वेत पत्र जनता के सामने रखे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बताए कि उनके कार्यकाल में प्रदेश के विकास, रोजगार और निवेश के क्षेत्र में क्या-क्या उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी दो बार के अपने शासनकाल का श्वेत पत्र जारी करना चाहिए, ताकि जनता तुलना कर सके कि किसने उत्तराखंड का वास्तविक विकास किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पहली निर्वाचित सरकार कांग्रेस की थी और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की दूरदृष्टि से ही सिडकुल, आईआईएम और कई विश्वविद्यालयों की स्थापना संभव हुई। उन्होंने कहा कि आज सिडकुल की कंपनियों में स्थानीय युवाओं को महज श्रमिक वर्ग में रोजगार मिल पा रहा है, जबकि तकनीकी और प्रबंधन पदों पर बाहरी राज्यों के लोग काबिज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि धामी सरकार ब्रांडिंग और पोस्टरों पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है, जबकि इतने में हल्द्वानी में आईएसबीटी, चिड़ियाघर और क्रिकेट स्टेडियम जैसे बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो सकते थे। सुमित ने कहा कि राज्य की शिक्षा और रोजगार व्यवस्था चरमराई हुई है। पर्यटकों पर बढ़े टैक्स से पर्यटन कारोबार पर संकट है। वहीं स्मार्ट मीटर, टोल और टैक्स से जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि पलायन की स्थिति इतनी भयावह है कि पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का गांव तक खाली हो चुका है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में भले ही 2200 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हों, पर स्थानीय ठेकेदारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड की विकास यात्रा को ठहराव की ओर धकेल दिया है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमन्त बगड़वाल, महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी, शोभा बिष्ट, पीसीसी सदस्य एनबी गुणवंत, नरेश अग्रवाल, सुहैल सिद्दीकी, मलय बिष्ट, सतनाम सिंह चटवाल, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन, मुकुल बल्यूटिया, दिनेश सांगुड़ी, गिरीश पांडे आदि मौजूद रहे।