January 30, 2026

कोतवाली कौसानी में थाना दिवस का आयोजन, पुलिस-जन संवाद से मजबूत हुआ भरोसा

गरुड़-कौसानी। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के आदेशानुसार जनपद में पुलिस-जन संवाद को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 11 नवंबर 2025 को कोतवाली कौसानी में थाना दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक श्री कैलाश सिंह नेगी ने की। इस अवसर पर स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं एवं सीएलजी समिति के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की।

बैठक के दौरान उपस्थित नागरिकों ने यातायात व्यवस्था, स्थानीय सुरक्षा एवं जनसुविधाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं व सुझावों को साझा किया। प्रभारी निरीक्षक नेगी ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान कर नागरिकों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हर स्तर पर जनता की सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर है।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

थाना दिवस के दौरान साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव तथा नए कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, 1090 और 1930 के उपयोग एवं महत्व से भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया।

इस आयोजन से पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग की भावना को नई मजबूती मिली।

You may have missed