बॉलीवुड अभिनेत्री के आरोपों से हर कोई हैरान
नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हॉग के खिलाफ घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई की एक अदालत में मामला दर्ज कराया है। कोर्ट में जमा दस्तावेजों में सेलिना ने कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं, जिनकी जानकारी अब सामने आई है।
सेलिना और पीटर हॉग की शादी वर्ष 2010 में हुई थी। पीटर ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले बिज़नेसमैन हैं। दोनों के चार बच्चे हुए—2012 में ट्विन्स विंस्टन और विराज, 2017 में उनके बेटे ऑर्थर का जन्म हुआ, जबकि हृदय संबंधी समस्या के कारण उनके बेटे शमशेर का निधन हो गया था। सेलिना का आरोप है कि उनके पति का टॉर्चर हनीमून से ही शुरू हो गया था। दिल्ली गैंगरेप केस के बाद सेलिना के पति ने उन्हें धमकाना शुरू किया कि प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल देंगे। इतना ही नहीं वह बच्चों के सामने उन्हें गंदी गालियां देते, दूसरे मर्द के साथ सोने को कहते और सेलिना की न्यूड फोटोज लेकर उन्हें ब्लैक मेल भी किया।
मंगलवार को यह जानकारी सामने आई थी कि एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हॉग के खिलाफ मुंबई की एक कोर्ट में घरेलू हिंसा का केस किया है।
सेलिना ने आरोप लगाया कि इटली में हनीमून के वक्त ही पीटर ने बवाल कर दिया था। सेलिना के डॉक्युमेंट में है, ‘उनको मेंस्ट्रुअल क्रैंप्स हो रहे थे। सेलिना ने डॉक्टर के पास ले जाने को कहा तो पीटर गुस्से से भर गए, उन पर चिल्लाए और शराब का ग्लास दीवार पर दे मारा।Ó सेलिना ने पीटर से कहा था कि जब तक उनके टांके ठीक ना हो जाएं तो पैटर्निटी लीव लेकर बच्चों की देखरेख में मदद कर दें। शिकायत में बताया गया है कि ये ट्विन्स बच्चे होने के तीन हफ्ते बाद की घटना है, ‘पीटर ने सेलिना की कलाई पकड़ी और अपार्टमेंट से ये कहते हुए निकाल दिया, ‘मेरी जिंदगी से दफा हो जाओ।Ó सेलिना ब्रेस्टफीडिंग वाले कपड़ों में बाहर खड़ी रही थीं। एक पड़ोसी ने आकर मदद की।Ó
डॉक्युमेंट में लिखा है कि 2012 में दिल्ली गैंगरेप के बाद पीटर ने सेलिना को सेक्शुअली अब्यूज किया। डॉक्युमेंट के मुताबिक, ‘उस घटना को जानने के बाद, जब भी उन दोनों के बीच झगड़ा होता तो पीटर धमकी देता कि वह सेलिना की वजाइना में रॉड डाल देगा। और कहता है कि वह इसी के काबिल हैं। इस तरह की बातों से सेलिना बहुत डर जाती थीं।Ó लीगल डॉक्युमेंट में लिखा है, ‘बेशर्मी से पीटर ने उसे बस सेक्शुअल ऑब्जेक्ट बनाकर रखा था। 2014 से 2015 के वक्त वह कहने लगा कि सेलिना को उनकी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के एक सदस्य के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने चाहिए, ताकि उसकी तरक्की हो सके।
