कमला पसंद पान मसाला के मालिक की बहू ने फंदा लगा दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- ‘प्यार नहीं, भरोसा नहीं
नई दिल्ली । वसंत विहार इलाके में कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर की पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया (40) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनका शव घर के अंदर चुनरी से लटका हुआ मिला। जानकारी के अनुसार, दीप्ति का पति हरप्रीत चौरसिया के साथ पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था। वर्ष 2010 में उनकी शादी हुई थी और दंपती का 14 साल का एक बेटा है।
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें दीप्ति ने किसी पर आरोप नहीं लगाया। नोट में प्यार और भरोसे को लेकर भावनात्मक बातें लिखी हुई हैं। इसमें लिखा है—*अगर प्यार नहीं, भरोसा नहीं किसी रिश्ते में, तो फिर उस रिश्ते में रहने और जीने की वजह क्या है।*
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दीप्ति मानसिक तनाव या किसी अन्य परेशानी से गुजर रही थीं या नहीं।
