लंबित वन भूमि प्रकरणों पर हो तत्काल कार्यवाही : डीएम कोंडे
बागेश्वर । जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लंबित वन भूमि प्रकरणों की प्रगति एवं निस्तारण की स्थिति की समीक्षा हेतु संबंधित विभागों की बैठक ली।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन भूमि से जुड़े लंबित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयसीमा में किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रकरणों के समाधान में अनावश्यक विलम्ब से विकासकार्यों पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए विभाग आपसी समन्वय से त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने नोडल विभाग को निर्देशित किया कि विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों को कैटेगरी वाइस संकलित करते हुए रिपोर्ट में प्रोजेक्ट का स्वीकृति वर्ष भी उल्लेखित किया जाए। जिन प्रकरणों में तकनीकी जटिलताएँ हैं, उन्हें शीघ्र उच्चाधिकारी स्तर पर भेजते हुए उनका फॉलो-अप किया जाए।
उन्होंने जल जीवन मिशन से संबंधित लंबित प्रकरणों को लेकर अधिशासी अभियंता को व्यक्तिगत रूप से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जल निगम एवं जल संस्थान को वन विभाग से लीज पर ली गई भूमि का नवीनीकरण कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आदित्य रत्ना, मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
