December 5, 2025

राज्य कर्मचारी घोषित करने, 24 हजार मानदेय देने की मांग


रुद्रपुर ।  लंबित मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्यबहिष्कार 16वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी संघ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने विकास भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने और 24 हजार रुपये मानदेय देने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मार्च 2024 में सरकार द्वारा मानदेय वृद्धि को लेकर समिति गठित की गई थी, लेकिन अभी तक समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। रिपोर्ट को जल्द जारी करने की मांग की गई। उन्होंने प्रदेश में सुपरवाइजर के रिक्त पदों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन के आधार पर भरने और इसके लिए विज्ञप्ति जारी करने की भी मांग की। इसके अलावा सेवानिवृत्ति पर पेंशन की सुविधा, महिला कल्याण कोष से मिलने वाली एकमुश्त धनराशि को कम से कम पांच लाख रुपये करने और चिकित्सा अवकाश देने की मांग रखी। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुरूप ग्रेच्युटी का लाभ देने और एफआरएस प्रणाली को बंद करने की भी मांग की गई। धरना देने वालों में प्रदेश मंत्री अनिता सिंह, सुरेखा चौहान, अमृत कौर, अनिता कटारिया, माधुरी शर्मा, रुचिका घई, संध्या सक्सेना, मीरा गुप्ता, चंद्रेश्वरी, राजकुमारी, ज्योति, शोभा, सुमन वर्मा, रुबिना, सविता माली, कैलाशो, हंसा लोहनी आदि शामिल रहीं।