January 29, 2026

कार खाई में गिरने से टीला के दो युवकों की मौत


पौड़ी ।  पैठाणी-स्योली मोटरमार्ग पर शनिवार की रात को एक कार के स्योली मल्ली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से टीला गांव के दो युवकों की मौत हो गई। जबकि इसी गांव के दो लोगों समेत चार अन्य घायल हो गए। ये सभी लोग शनिवार को बूंखाल मेले से वापस अपने घरों को आ जा रहे थे। घायलों को पैठाणी में उपचार के बाद श्रीनगर के लिए रेफर किया गया। प्रथम दृष्टा हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक घायलों से पूछताछ के बाद कुछ जानकारी जुटाई जाएगी। थाना पैठाणी के प्रभारी सुनील सिंह रावत ने बताया कि शनिवार को एक कार स्योली मल्ली के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों ने ही इस हादसे की जानकारी दी। मौके पर स्योली और टीला के ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू किया गया और घायलों को खाई से निकाला। हादसे में टीला निवासी वीरेंद्र सिंह 23 साल पुत्र सरदार सिंह और संतोष सिंह 35 साल पुत्र रघुवीर सिंह की मौत हो गई। जबकि टीला गांव निवासी वीरेंद्र सिंह और सोहन सिंह सहित सखरोडी जिला रुद्रप्रयाग निवासी वीरेंद्र सिंह और सिताब सिंह घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार पैठाणी में देने के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर के लिए रेफर किया गया।