January 29, 2026

जीरो जोन की गलियों का सौंदर्यीकरण होगा: सोनिका


हरिद्वार ।  मेलाधिकारी सोनिका ने जीरो जोन की गलियों का निरीक्षण कर इन्हें आकर्षक और स्वच्छ बनाने के लिए सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। कुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं का इन गलियों से आवागमन होता है। इसलिए सभी गलियों को सुव्यवस्थित करना प्राथमिकता में रखा गया। निरीक्षण के दौरान अपर रोड पर पोस्ट ऑफिस के पास दोपहिया वाहनों के लिए मल्टी लेवल पार्किंग बनाए जाने का निर्णय लिया गया। मायापुर क्षेत्र में नगरपालिका की भूमि पर नई पार्किंग विकसित करने के लिए पीआईयू को निर्देश जारी किए गए। बस अड्डे और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगी रेहड़ी दुकानों को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए गए।