अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की हाईकोर्ट के जज से जांच कराई जाए : नवप्रभात
विकासनगर । प्रदेश के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पछुवादून में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर के पहाड़ी गली चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने वायरल ऑडियो में भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी द्वारा दिए जा रहे बयानों में भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री का नाम सामने आने के बाद उनकी तत्काल गिरफ्तारी कर अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग की।
