January 30, 2026

गरुड कांग्रेस संगठन को मिला नया नेतृत्व, नरेंद्र बिष्ट बने ब्लॉक अध्यक्ष, रंजीत रावत को सौंपी गई नगर इकाई की कमान


गरुड़ (बागेश्वर) । कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए गरुड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को नया नेतृत्व मिल गया है। संगठनात्मक पुनर्गठन के तहत नरेंद्र बिष्ट को कांग्रेस कमेटी का नया ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि रंजीत रावत को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह निर्णय कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने दोनों नेताओं के नाम पर पूर्ण सहमति जताते हुए संगठन को नई ऊर्जा देने की उम्मीद व्यक्त की।
नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट को एक कर्मठ, जुझारू और संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है। उनकी नियुक्ति से ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस को मजबूती मिलने की उम्मीद है। वहीं नगर अध्यक्ष बनाए गए रंजीत रावत लंबे समय से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे हैं और नगर क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।
बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी आने वाले समय में जनसमस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी और संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय किया जाएगा। नए नेतृत्व से अपेक्षा जताई गई कि वे कार्यकर्ताओं को एकजुट कर भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे।
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष रवि चंद, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व राज्यमंत्री गोपाल दत्त भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, जिला पंचायत सदस्य बबलू नेगी सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक में लक्ष्मण आर्य, शंकर दत्त जोशी, प्रकाश कोहली, ललित परिहार, कैलाश पंवार, धर्मेंद्र आर्य, भोलादत्त तिवारी, प्रकाश आर्य, नरेंद्र कुमार, सुंदर बरोलिया, संजय फर्स्वाण, आनंद बिष्ट, सूरज कुमार, सुनील पांडे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया और संगठन को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया गया। कांग्रेस नेताओं ने भरोसा जताया कि नया नेतृत्व पार्टी को नई दिशा और गति देगा ।

You may have missed