January 29, 2026

नशे पर करारा प्रहार, अपराध पर लगाम: 2025 में बागेश्वर पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई”


बागेश्वर । बागेश्वर जनपद में वर्ष 2025 पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोड़के के कुशल निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर व कपकोट के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस ने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और नशा उन्मूलन को लेकर सघन अभियान चलाए। इन अभियानों के परिणामस्वरूप बागेश्वर पुलिस ने न सिर्फ अपराधियों पर शिकंजा कसा, बल्कि आमजन में सुरक्षा और भरोसे का वातावरण भी मजबूत किया।
नशे के खिलाफ कार्रवाई में बागेश्वर पुलिस ने इतिहास रच दिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 24 मुकदमे दर्ज कर 37 अभियुक्तों को जेल भेजा गया, जिनसे 20.809 किलोग्राम अवैध चरस और 102.35 ग्राम स्मैक बरामद की गई। खास बात यह रही कि वर्ष 2025 में 9.712 किलोग्राम अवैध चरस की बरामदगी के साथ यह उत्तराखंड राज्य की सबसे बड़ी बरामदगी साबित हुई। वर्ष 2024 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक चरस और चार गुना अधिक स्मैक पकड़ी गई, वहीं पहली बार पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।
नशे के साथ-साथ अवैध शराब पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई। आबकारी अधिनियम के तहत 22 अभियोग पंजीकृत कर करीब 9 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई। नाबालिगों को नशे की गिरफ्त में जाने से रोकने के लिए पुलिस की अनोखी पहल के तहत 41 बच्चों व व्यक्तियों की काउंसलिंग कराई गई। वहीं, संपत्ति संबंधी अपराधों में 80 प्रतिशत संपत्ति बरामद कर वर्ष 2024 की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक रिकवरी दर्ज की गई।
जनसुरक्षा के मोर्चे पर भी बागेश्वर पुलिस का प्रदर्शन सराहनीय रहा। ऑपरेशन स्माइल के तहत गुमशुदा बालक-बालिकाओं और महिलाओं की शत-प्रतिशत बरामदगी की गई। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले 12,465 वाहन चालकों के चालान किए गए, जो पिछले वर्ष से 6 प्रतिशत अधिक हैं। नगर क्षेत्र में ANPR कैमरे लगाए गए हैं, जबकि बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान में 4,639 लोगों का सत्यापन कर 624 के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
साइबर अपराधों और तकनीकी निगरानी में भी पुलिस ने उल्लेखनीय प्रगति की। 26 लाख रुपये कीमत के 130 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए। साइबर अपराधों में 18.6 लाख रुपये की राशि होल्ड कराई गई, जिसमें से 10.2 लाख रुपये पीड़ितों को वापस दिलाए गए। आधुनिक जिला नियंत्रण कक्ष, 116 सक्रिय सीसीटीवी कैमरे और नए पीए सिस्टम से लैस व्यवस्था ने अपराध नियंत्रण और यातायात प्रबंधन को नई धार दी है। बागेश्वर पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के ने स्पष्ट किया है कि आमजन की सुरक्षा और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी पूरी मजबूती से जारी रहेगा।