January 29, 2026

एआरटीओ कार्यालय पर चालान के नाम पर वसूली का आरोप,डीएम को सौंपा ज्ञापन


बागेश्वर । एआरटीओ कार्यालय पर अवैध वसूली करने तथा जबरन चालान करने का आरोप बागेश्वर संघर्ष समिति ने लगाया है। उन्होंने विरोध का प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन सौंपकर इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही बीडी पांडेय कैंपस में लंबे समय से खड़े वाहनों को भी जल्द छोड़ने की मांग की है। कवि जोशी के नेतृत्व में वाहिनी से जुड़े लोग शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पिछले तीन महीने से एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी वाहन चालकों को जबरन परेशान परेशान कर रहे हैं। अवैध वसूली की जा रही है। 500 से 1200 रुपया हफता वसूला जा रहा है। दस हजार से 25 हजार तक का चालान किया जा रहा है। डीएल बनाने, रिजस्टेशन कराने तथा फिटनेश के नाम पर दो से पांच हजार की वसूली अतिरिक्त हो रही हे। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीडी पांडे कैंपस में लंबे समय से वाहन खड़े हैं। इस कारण वाहन चालकों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने इन वाहनों को मुक्त करने की मांग की है। इस मौके पर प्रकाश बाछमी, पंकज लोहनी, अंकुर उपाध्याय, आशीष पाल, नवनीत बिष्ट, विमल परिहार, नीरज मनराल, विनोद थापा व विशाल रावत आदि मौजूद रहे। इधर एआरटीओ अमित कुमार ने बताया उनके द्वारा साफ, निष्पक्ष और इमानदारी के साथ अपना काम किया जा रह है। उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं।