January 29, 2026

यूथ कांग्रेस ने रखा एक घंटे का उपवास


बागेश्वर ।  अंकिता हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी मूर्ति के पास एक घंटे का उपवास रखा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार पर वीआईपी आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। कहा कि जब तक बेटी को न्याय नहीं मिलेगा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। युकां जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित गांधी मूर्ति के समीप एकत्रित हुए। यहां अंकिता भंडारी हत्याकांड के वीआईपी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक घंटे का उपवास रखा। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्या में जिन मुख्य वीआईपी लोगों के नाम आ रहे हैं, सरकार उनको बचाने का काम कर रही है। सरकार द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनको फांसी की सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अपहरण जैसे मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। इस मौके पर उमेद गढ़िया, संजय कुमार, प्रेम दानू, पंकज कुमार, भगवत सिंह डसीला, कैलाश,, नीरज परिहार, लक्ष्मी धर्मशक्तू, प्रदेश प्रवक्ता भीम कुमार, गणेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य बलवंत राम, राहुल बड़कोटी आदि लोग मौजूद रहे।