सावधान! फोन पर इन 4 नंबरों से आए कॉल या मैसेज, तो खाली हो सकता है बैंक खाता; सरकार ने जारी की चेतावनी
नई दिल्ली । डिजिटल होती दुनिया में साइबर अपराधी ठगी के लिए रोज नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी कर मोबाइल यूजर्स को कुछ खास नंबरों से आने वाले कॉल और मैसेज को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। सरकार ने चेतावनी दी है कि इन नंबरों से आने वाले मैसेज में खतरनाक मैलवेयर (वायरस) वाले लिंक छिपे हो सकते हैं। एक भी गलत क्लिक आपके फोन में वायरस इंजेक्ट कर सकता है, जिससे आपका निजी डेटा चोरी होने और बैंक खाता खाली होने का खतरा है।
सरकारी एजेंसी ‘इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटरÓ (ढ्ढ4ष्ट) ने विशेष रूप से चार नंबरों की सीरीज को लेकर लोगों को आगाह किया है। एजेंसी के मुताबिक, अगर आपके फोन की स्क्रीन पर +92, +855, +86 या +880 से शुरू होने वाले नंबर दिखाई दें, तो उन्हें तुरंत इग्नोर करें। इनमें +92 पाकिस्तान का आईएसडी कोड है। साइबर अपराधी इस कोड वाले नंबरों से वॉट्सऐप या अन्य मैसेजिंग ऐप्स पर संपर्क कर फंसाने की कोशिश करते हैं। वहीं, +855, +86 और +880 जैसे नंबर वीओआईपी (ङ्कशढ्ढक्क) यानी इंटरनेट से जनरेट किए गए वर्चुअल नंबर होते हैं। इन नंबरों को ट्रैक करना पुलिस और एजेंसियों के लिए बेहद मुश्किल होता है, यही वजह है कि हैकर्स इनका इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं।
आजकल हमारे स्मार्टफोन में ही सारे बैंकिंग और यूपीआई (क्कढ्ढ) ऐप्स मौजूद होते हैं, ऐसे में अगर हैकर्स को फोन का रिमोट एक्सेस मिल जाए, तो वे बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दे सकते हैं। ये अपराधी अक्सर वीपीएन (ङ्कक्कहृ) या वर्चुअल नेटवर्क का सहारा लेते हैं, जिससे इनकी लोकेशन का पता लगाना कठिन हो जाता है। सरकार ने साफ किया है कि ऐसे इंटरनेशनल नंबरों का इस्तेमाल ज्यादातर फ्रॉड के लिए ही किया जा रहा है।
सरकार ने सलाह दी है कि अगर आपके पास ऐसे किसी भी संदिग्ध नंबर से कॉल या मैसेज आता है, तो उसे रिसीव न करें और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें। सुरक्षा के लिहाज से ऐसे नंबरों की रिपोर्ट तुरंत दूरसंचार विभाग के ‘संचार साथी पोर्टलÓ (स्ड्डठ्ठष्द्धड्डह्म् स्ड्डड्डह्लद्धद्ब क्कशह्म्ह्लड्डद्य) या ऐप पर करें। इसके अलावा, आप साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, ताकि समय रहते बड़ी मुसीबत से बचा जा सके।
