गरुड में उपनिरीक्षकों की तैनाती की मांग मुखर
बागेश्वर गरुड । तहसील क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षकों की भारी कमी चल रही है। इनकी तैनाती की मांग मुखर होने लगी है। जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मानकानुसार राजस्व निरीक्षकों की तैनाती की मांग की है। ज्ञापन में लोहनी का कहना है कि तहसील में 11 राजस्व उपनिरीक्षक के पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष छह पदों पर तैनाती है। एक राजस्व उप निरीक्षक के पास गरुड़ तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो का भी चार्ज है। एक की कौसानी क्षेत्र में तैनाती की गई है। जो वीआईपी ड्यूटी आदि का काम देखते हैं। चार उपनिरीक्षकों के पास सारी जिम्मेदारी है। एक के पास तीन से चार क्षेत्र का काम है। उप निरीक्षकों की कमी के कारण लोगों के काम समय पर नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने तहसील में मानकानुसार पद भरने की मांग की है।
