बागेश्वर में आधार सेवाएँ अब लोगों के द्वार तक: जनवरी में विभिन्न न्याय पंचायतों में लगेंगे आधार कैंप, जाने कब और कहां
बागेश्वर। जिले के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को आधार कार्ड से जुड़ी आवश्यक सेवाओं के लिए भटकना न पड़े, इसी उद्देश्य से जनवरी माह में बागेश्वर जनपद के विभिन्न न्याय पंचायतों में आधार निर्माण एवं अद्यतन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से आम लोगों को अपने ही क्षेत्र में आधार बनवाने, संशोधन कराने तथा अन्य संबंधित सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
इन आधार कैंपों में विशेष रूप से उन नागरिकों को सुविधा मिलेगी, जिनके आधार में नाम, पता, जन्मतिथि अथवा अन्य विवरणों में संशोधन लंबित है, या जिनका आधार अभी तक नहीं बन पाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हो रहे ये शिविर बुजुर्गों, महिलाओं, विद्यार्थियों और दूर-दराज़ के निवासियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे, क्योंकि उन्हें अब जिला मुख्यालय या अन्य दूरस्थ स्थानों तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 07 जनवरी 2026 को इंटर कॉलेज शामा तथा अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज स्यांकोट में आधार कैंप लगाए जाएंगे। 08 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैदान, घेटी में यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। 16 जनवरी को इंटर कॉलेज सानिउडियार और पंचायत भवन नामतीचेटाबगड़ में शिविर आयोजित होंगे, जबकि 17 जनवरी को इंटर कॉलेज बोहाला तथा इंटर कॉलेज बदियाकोट में नागरिक आधार सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
इसी क्रम में 21 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय रावतसेरा और प्राथमिक विद्यालय अमसरकोट, 22 जनवरी को इंटर कॉलेज देवतोली तथा राजकीय इंटर कॉलेज कौसानी, और 23 जनवरी को इंटर कॉलेज सौंग में आधार कैंप आयोजित किए जाएंगे। 28 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय सूपी, 29 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज बनतोली एवं इंटर कॉलेज कर्मी, तथा 30 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय तुपेड़–भाटनीकोट और राजकीय कन्या हाई स्कूल होराली में आधार से संबंधित सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने नजदीकी शिविर स्थल पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुँचकर इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएँ, ताकि आधार से जुड़े कार्य समय पर और सहज रूप से पूरे किए जा सकें। यह पहल न केवल सुविधा बढ़ाने वाली है, बल्कि ग्रामीण नागरिकों के दैनिक जीवन से जुड़ी आवश्यकताओं को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी मानी जा रही है।
