शराब बेचते हुए मिले तो लगेगा 50 हजार का जुर्माना
रुद्रप्रयाग । बेडुला गांव में यदि शराब पीते हुए कोई दिखा तो 21 हजार रुपये और यदि बेचते हुए पकड़े गया तो 50 हजार का जुर्माना लगेगा। गांव में बैठक कर यह निर्णय लिया गया। गुप्तकाशी के बेडुला गांव की महिला मंगल दल की महिलाओं ने सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर सर्वसम्मति से शराब के सेवन व बिक्री पर कड़ा जुर्माना रखा है। शराब बेचते हुए पकड़े जाने पर 50 हजार व शराब पीते हुए पकड़े जाने पर 21 हजार का जुर्माना रखा गया है। महिला मंगल दल अध्यक्ष उषा देवी ने बताया कि गांव के युवाओं और बच्चों पर शराब का असर न पड़े इसके लिए सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रधान प्रदीप सिंह राणा व नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष अनूप राणा की संस्तुति मिलने पर यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया। इस दौरान महिला मंगल दल के सदस्य बबली देवी, प्रमिला देवी, रजनी देवी, संतोषी देवी, प्रेमा देवी, माधवी देवी और सुमन देवी आदि सदस्य मौजूद थे।
