January 29, 2026

उत्तरायणी मेले पर 66 कैमरों पर रहेगी नजर: एसपी


बागेश्वर । उत्तरायणी मेले में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस बिना वर्दी के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियुक्त की जाएगी। महिलाओं के साथ अभ्रदता करने वालों पर नजर रहेगी। ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेला तीसरी आंख की नजर में होगा। सोमवार को पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेला ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक, राजनीतिक तथा धार्मिक है। मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बाहर से 350 फोर्स पहुंच गया है। एक कंपनी पीएससी के अलावा दो यूनिट एसडीआरएफ भी नियुक्त की गई है। वह इमरजेंसी में काम आएगी। कुमाऊं के सभी जिलों से लगभग फोर्स पहुंच गई है। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर 66 सीसीटीवी कैमरे में भी लगाए गए हैं। सरयू नदी में बने अस्थायी पुलों पर भी जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा नगर तथा कपकोट में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यापारी का सत्यापन होगा। बाहरी क्षेत्रों के लिए मोबाइल टीमें बनाईं गई है। वह निरंतर गश्त पर रहेंगी। मंडलसेरा तथा ताकुला रोड पर अराजकत फैलाने वालों पर विशेष नजर रहेगी। बिना नंबर के वाहन सीज होंगे। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अजय साह आदि उपस्थित थे।