January 29, 2026

कांग्रेसियों ने प्रभागीय वनाधिकारी को घेरा


बागेश्वर । विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभागीय वनाधिकारी का घेराव किया। उन्होंने कहा कि शहर से गांव तक लोग जंगली जानवरों से भयभीत हैं। मनकोट में महिला को गुलदार ने मार दिया, लेकिन वन विभाग ने तीन दिन के बाद पुष्टि की। फिर भी यह नहीं बताया कि गुलदार ने ही महिला को मारा था। ऐसे में वन विभाग कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं। उन्होंने मुआवजा राशि 25 लाख करने तथा एक व्यक्ति को सराकरी नौकरी देने की मांग की है। सोमवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट के नेतृत्व में कांग्रेस वन विभाग पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी की तथा डीएफओ को कक्ष से बाहर बुलाया तथा उनका घेराव किया। कहा कि जिले में गुलदार, जंगली सुअर, भालू, बंदर आदि का आतंक बना हुआ है। जंगली जानवरों से लोग भयभीत हैं। किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने जंगली जानवरों से जान-माल और फसलों की सुरक्षा के लिए त्वरित तथा ठोस कदम उठाने, हमलों में प्रभावित लोगों और उनके पशुओं की मुआवजा राशि को दोगुना करने, लंबित मुआवजे का शीघ्र भुगतान करने तथा वन विभाग की निष्क्रियता तथा लापरवाही पर जवाबदेही तय करने की मांग की। उन्होंने जानवरों से अधिक सिस्टम को दोषी बताया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी बालकृष्ण, सागर जोशी, सुरेश खेतवाल, कुंदन गिरी, गणेश कुमार, ईश्वर पांडे आदि मौजूद रहे।

You may have missed