December 23, 2024

एस0ओ0जी0 व सल्ट पुलिस ने 74 किलो 413 ग्राम अवैध गांजा के साथ 3 युवकों को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश एवं पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक- 24.02.2019 को उ0नि0 सुनील सिंह धानिक, का0 लोकेश कुमार थाना सल्ट का0 मनमोहन सिंह, का0 भूपेन्द्र कुमार पाल एसओजी अल्मोड़ा की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान थाना सल्ट गेट पर वाहन *संख्या-UK -06-J-3234* अल्टो कार को चैक करने पर 1- चालक इमरान अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी पक्काकोट काशीपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टों में 20 किलो 945 ग्राम गांजा,
2- मोहम्मद शोएब रजा पुत्र दिलदार हुसैन निवासी मोहल्ला कटोरताल काशीपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से 26 किलो 11 ग्राम गांजा
3- विकास मिश्रा पुत्र धर्मेंद्र मिश्रा निवासी मोहल्ला महेशपुरा काशीपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से 27 किलो 358 ग्राम गांजा बरामद हुआ *तीनों युवकों से (कुल 74 किलो 413 ग्राम गांजा कीमत 334858 रूपये)* बरामद किया गया। श्री विशन लाल थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया कि अवैध गांजा बरामद होने के संबंध में थाना सल्ट में मु0अ0सं0-09/19 धारा 20/22/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गांजा परिवहन कर रही अल्टो कार को सीज किया गया है।

शराब के नशे में बारात की गाड़ी चला रहे चालक को लमगड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वाहन सीज

दिनांक 23 -2-2019 कि सांय थाना लमगड़ा गेट पर वाहन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा वाहन संख्या यूके 04 टीए 4885 टाटा सूमो को चेक किए जाने पर वाहन चालक नंदन सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम कोटल जनपद नैनीताल को शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया है। श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष लमगड़ा ने बताया कि चालक शराब के नशे में मदहोश होकर बारात ले जा रहा था पुलिस द्वारा समय रहते उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता तो अवश्य ही बहुत बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी