January 30, 2026

सेवा, सुरक्षा और संवेदना की मिसाल बनी बागेश्वर पुलिस: उत्तरायणी मेले में दो पीड़ितों को मिला खोया सामान


बागेश्वर। उत्तरायणी मेले की विशाल भीड़ और चहल-पहल के बीच बागेश्वर पुलिस ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वह केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि जनसेवा और मानवीय संवेदनाओं की सशक्त प्रहरी भी है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, श्री चन्द्रशेखर घोडके (आईपीएस) के कुशल निर्देशन में “मित्रता, सेवा और सुरक्षा” के ध्येय वाक्य को साकार करते हुए बागेश्वर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में खोया हुआ कीमती सामान खोजकर उसके वास्तविक स्वामियों को सौंपा, जिससे पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
प्रथम मामले में उत्तरायणी मेले के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर बागेश्वर, श्रीमती पूजा शर्मा का एक महत्वपूर्ण बैग कहीं खो गया था। बैग में आवश्यक दस्तावेज एवं निजी सामग्री होने के कारण वह अत्यंत संवेदनशील था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। चीता मोबाइल में तैनात हेड कांस्टेबल पूरन मठपाल, कांस्टेबल कुलदीप वर्मा (69) तथा सीसीटीवी कंट्रोल रूम (112) में नियुक्त कांस्टेबल रविंद्र सिंह बोहरा ने आपसी समन्वय, अथक प्रयास और तकनीकी सर्विलांस की सहायता से उक्त बैग को सकुशल बरामद कर लिया। बाद में बैग को विधिवत पहचान सुनिश्चित कर ड्रग इंस्पेक्टर पूजा शर्मा के सुपुर्द किया गया।
दूसरे मामले में सरयू बगड़ क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को एक लावारिस मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला। गुरुद्वारा पिकेट पर तैनात जवान ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए तत्काल मोबाइल स्वामी की खोजबीन प्रारंभ की। तकनीकी माध्यमों और स्थानीय जानकारियों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि मोबाइल श्रीमती उमा पत्नी स्वर्गीय श्री नवीन, निवासी चोखुटिया, जिला अल्मोड़ा का है। मोबाइल की विधिवत पहचान के पश्चात पुलिस टीम ने उसे सकुशल श्रीमती उमा को सौंप दिया।
अपना खोया हुआ कीमती सामान वापस पाकर दोनों पीड़ितों और उनके परिजनों ने बागेश्वर पुलिस की तत्परता, ईमानदारी और मानवीय संवेदना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यप्रणाली आम नागरिकों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत करती है।
बागेश्वर पुलिस ने उत्तरायणी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और नागरिकों से अपील की है कि भारी भीड़ को देखते हुए अपने कीमती सामान की स्वयं विशेष सतर्कता रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा सामान के खोने की स्थिति में तत्काल नजदीकी पुलिस सहायता केंद्र या हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

You may have missed