January 29, 2026

जन-जन के द्वार तक प्रशासन” : गरुड़ तहसील दिवस में जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण, शासन की संवेदनशीलता का सशक्त उदाहरण


बागेश्वर , गरुड । जनपद के गरुड़ तहसील परिसर में मंगलवार को मासिक तहसील दिवस का गरिमामय आयोजन किया गया। तहसीलदार निशा रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील दिवस, जो प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किया जाता है, का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। यह आयोजन प्रशासन और नागरिकों के बीच सेतु का कार्य करते हुए शासन की जनोन्मुखी सोच को साकार करता दिखाई दिया।
आज आयोजित तहसील दिवस में ग्राम सभा चरसों से एक महत्वपूर्ण शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें तीन गंभीर जनसमस्याओं को रेखांकित किया गया। पहली समस्या वन विभाग से संबंधित थी, जिसमें जंगलों में लगने वाली आग की निरंतर घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। दूसरी समस्या गांव में व्याप्त पेयजल संकट से जुड़ी थी, जिसने ग्रामीणों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर रखा था। तीसरी शिकायत मोटर मार्ग से संबंधित थी, जिससे आवागमन में हो रही कठिनाइयों का उल्लेख किया गया। इन समस्याओं ने ग्रामीण जीवन की बुनियादी चुनौतियों को स्पष्ट रूप से सामने रखा।
तहसीलदार निशा रानी ने प्रशासनिक संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए संबंधित तीनों विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही अवगत कराया तथा शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कराई। प्रशासनिक समन्वय और विभागीय सक्रियता के परिणामस्वरूप समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए गए, जिससे शिकायतकर्ता ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष की झलक दिखाई दी।
इस अवसर पर तहसीलदार निशा रानी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में ही लोगों की समस्याओं का समाधान संभव हो सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता यह है कि आम नागरिकों को तहसील या जिला मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान गांव स्तर पर ही, शीघ्रता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए।