January 29, 2026

बर्फ की चादर में बागेश्वर: हिमपात से कई ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध, बहाली का कार्य तेज़


बागेश्वर । जनपद में हुई ताज़ा बर्फबारी के कारण जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। विशेषकर ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क संपर्क बाधित होने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है और बंद सड़कों को शीघ्र खोलने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत बागेश्वर विकासखंड की पाँच सड़कें फिलहाल अवरुद्ध हैं। इनमें बडियाकोट से कुंवरी, बडियाकोट से बोरबडला, बडियाकोट से वाछम, वाछम से खाती तथा लीती से गोगिना मार्ग शामिल हैं। इन सड़कों को अपराह्न 3:00 बजे तक खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं, PMGSY के अंतर्गत बागेश्वर क्षेत्र की अन्य सभी सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह सुचारु बताई गई हैं।
लोक निर्माण विभाग, कपकोट खंड के अंतर्गत दो सड़कें बंद हैं। बलिघाट–धरमघर–कोटमाया मोटर मार्ग (राज्य राजमार्ग-60) धरमघर के पास अवरुद्ध है, जहाँ युद्धस्तर पर कार्य जारी है और इसे दोपहर 12:00 बजे तक खोलने की संभावना है। इसके अतिरिक्त धूर–विनायक मोटर मार्ग भी बंद है, जिसे सायं 5:00 बजे तक यातायात हेतु खोलने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर, लोक निर्माण विभाग बागेश्वर खंड की सभी सड़कें पूरी तरह खुली हुई हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग 309A तथा सीमा सड़क संगठन (BRO) के अंतर्गत NH-109K मार्ग यातायात के लिए सुरक्षित और चालू हैं। इसके साथ ही ब्रिडकुल और वैप्कोस के अधीन सभी सड़कें भी सुचारु रूप से संचालित हो रही हैं, जिससे जनपद का मुख्य संपर्क बना हुआ है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, मौसम संबंधी अपडेट पर ध्यान रखें और आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें। बर्फबारी के बाद सड़कों को खोलने का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है, ताकि जनजीवन जल्द से जल्द सामान्य हो सके।