January 29, 2026

बागेश्वर पुलिस ने राष्ट्रभक्ति और अनुशासन के अद्भुत संगम के साथ मनाया 77वाँ गणतंत्र दिवस, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 10 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित


बागेश्वर । जनपद में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन इस वर्ष विशेष गरिमा, राष्ट्रभक्ति और अनुशासन के वातावरण में सम्पन्न हुआ। दिनांक 26 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन बागेश्वर परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके (आईपीएस) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा भारतीय गणतंत्र की गरिमा, एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में संविधान की मूल भावना, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के आदर्शों पर बल देते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों के निर्वहन की प्रेरणा दी।
समारोह के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस में विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए चयनित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों की घोषणा की गई। जनपद बागेश्वर से पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके (आईपीएस) को विशिष्ट कार्यों के लिए “पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क (सिल्वर)” से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई। वहीं, अपर उप निरीक्षक श्री रमेश राम (एलआईयू) को सेवा के आधार पर “पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क (गोल्ड)” तथा अग्निशमन अधिकारी श्री चन्द्र राम को “पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क (सिल्वर)” से सम्मानित किए जाने की घोषणा ने समारोह को गौरवपूर्ण क्षण प्रदान किए। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना, चौकी, अग्निशमन केंद्र एवं शाखाओं में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर संविधान के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया गया।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी बागेश्वर श्रीमती आकांक्षा कोंडे उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा की शपथ दिलाई। परेड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिला होमगार्ड टोली ने प्राप्त किया, जिसकी कमान उप निरीक्षक गोल्डी घुघत्याल के हाथों में रही। द्वितीय स्थान पुरुष पीआरडी जवानों की टोली को प्राप्त हुआ, जिसका नेतृत्व हेड कांस्टेबल रमेश चन्द्र भट्ट ने किया, जबकि तृतीय स्थान एनसीसी टोली की कैडेट गीतांजलि को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए भारतीय संविधान की महानता, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया तथा उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों, वरिष्ठ नागरिकों, पुलिस कर्मियों और आमजन को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी गई।
इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा वर्ष 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद पुलिस के 10 अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे पुलिस बल का मनोबल और अधिक सुदृढ़ हुआ। रैतिक परेड का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक श्री मनीष शर्मा ने किया, जबकि द्वितीय कमांडर अपर उप निरीक्षक हरीश बिष्ट एवं तृतीय कमांडर अपर उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह रहे। परेड में सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस (पुरुष एवं महिला), महिला होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी, चीता मोबाइल, यातायात पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन, पुलिस दूरसंचार सहित कुल ग्यारह टोलियों ने अनुशासन और समर्पण का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मंच संचालन आरक्षी सूरज ग्वासाकोटी एवं महिला होमगार्ड निशा द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।
इस गरिमामय समारोह में विधायक बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास, नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेश खेतवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा आर्या, श्रीमती प्रभा गढ़िया, अपर जिलाधिकारी श्री एन.एस. नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी, उप जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका रानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य, पत्रकारगण, पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। संपूर्ण आयोजन राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और जनसेवा की भावना से ओतप्रोत रहा, जिसने बागेश्वर जनपद के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।