बिल आने लगा तो जल जीवन मिशन के कनेक्शन कटवाने लगे ग्रामीण
रुड़की । जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों में नल कनेक्शन लगवाए थे। योजना के प्रारंभिक दौर में ग्रामीणों को यह भरोसा था कि यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त होगी और पानी की आपूर्ति पर किसी प्रकार का मासिक शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसी विश्वास के चलते कई ग्रामीणों ने घरों के साथ-साथ पशुशालाओं, घेरों और खेतों तक भी नल कनेक्शन ले लिए।
