कुमाऊँ कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की योजनाओं की समीक्षा
बागेश्वर ( आखरीआंख ) आयुक्त कुमाऊं मंडल राजीव रौतेला ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारियों एवं जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिला, राज्य, केन्द्र, बाह्य सहायतित एवं विभिन्न योजनाओं में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष जनपद स्तर पर संचालित कार्य एवं धनराशि व्यय की स्थिति की जनपद एवं विभागवार समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष में सभी योजनाओं में प्राप्त धनराशि को शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश समस्त विभागों के अधिकारियों को दिये।
वी0सी0 के माध्यम से आयुक्त कुमाऊं ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष का अंतिम माह आ गया है इस हेतु शत प्रतिशत नियमानुसार धनराशि व्यय करें। उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में निर्माण कार्य विभागों द्वारा जिन कार्यो की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गर्इ है यह सुनिश्चित किया जाय कि इन सभी कायोर्ं में कार्यादेश जारी हो जाय ताकि लोक सभा निर्वाचन की आचार संहिता लागू होने से पूर्व निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाय।
आयुक्त ने वी0सी0 के माध्यम से जनपद बागेश्वर की समीक्षा करते हुए जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष स्वीकृत की गयी धनराशि की जानकारी जिलाधिकारी से ली। जिस पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आयुक्त कुमाउ मण्डल को अवगत कराया है कि जिला योजना के अन्तर्गत जनपद को 32 करोड़ 80 लाख की धनराशि प्राप्त हुर्इ है जिसे जनपद के सभी विभागों को उक्त धनराशि विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के लिए स्वीकृत करते हुए जारी कर दी गयी है जिसके लिए उन्होंने कहा कि सभी विभागों को स्वीकृत किये गये धनराशि को व्यय करने के निर्देश दिये है।
राज्य योजना के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आयुक्त कुमाऊं मण्डल को अवगत कराया है कि जनपद में 04-05 विभाग है जिनके द्वारा स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष कम खर्च हुआ है जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति सहित जो भी योजनायें संचालित है उन योजनाओं पर धनराशि व्यय की कार्यवाही गतिमान है। उद्यान विभाग द्वारा बर्मी कम्पोस्ट बनाये जा रहे है जिनके द्वारा शेष धनराशि व्यय कर दी जायेगी। विधायक निधि में साढ़े 07 करोड़ धनराशि के सापेक्ष प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये है अवशेष धनराशि निर्धारित समय में व्यय कर दी जायेगी। नगरपालिका द्वारा टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है तथा कार्य आदेश भी निर्गत कर दिये गये है। लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न सड़कों एवं पुलों के लिए 03 करोड़ 17 लाख की धनराशि व्यय होनी बांकी है जिसके तहत ऑनगोर्इंग कार्य किये जा रहे है जिस धनराशि का शीघ्र ही व्यय कर लिया जायेगा। आयुक्त ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग सभी मदों में ए श्रेणी लाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को जिले में आपदा से संवेदनशील स्थानों को जिन्हें चिàित करें इन स्थानों की एक कार्ययोजना तैयार करने हेतु सभी जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी,सभी उपजिलाधिकारी के साथ बैठक कर एक ऐसी कार्ययोजना तैयार करें जिससे कि किसी भी क्षेत्र में आपदा की घटना होने पर तत्काल स्थानीय जनता को राहत व्यवस्था मुहैय्या हो सके। इसके लिए स्थानीय स्तर पर बेहतर सुझाव भी कार्ययोजना में सम्मिलित किए जाय। इसके अतिरिक्त आयुक्त कुमाऊं ने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के अंतर्गत जिला स्तर पर किसानों को योजना का लाभ दिए जाने हेतु डाटा फीडिंग कार्य की जिले वार समीक्षा की। जिस पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि जनपद बागेश्वर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जनपद में 86.74 प्रतिशत पात्र किसानों का डाटा पोर्टल में फीड कर दिया गया है। जिस पर आयुक्त कुमाऊं मण्डल ने संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को बधार्इ दी। कहा कि इसी प्रकार अन्य जनपद भी इस कार्य में तेजी लाये।
वी0सी0 में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, संयुक्त मजिस्ट्रेट कपकोट नरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0जे.सी.मण्डल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, मुख्य कृषि अधिकारी बी.पी.मौर्या, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, अधि0अभि0पीएमजीएसवार्इ पंकज कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी सहित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।