चौखुटिया पुलिस ने गुमशुदा युवक हरियाणा से बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) श्रीमती गौरी देवी पत्नी गंगा राम निवासी- ग्राम टेड़ा गाॅव बारंगी, पो0- गोदी थाना चौखुटिया अल्मोड़ा ने अपने पुत्र करन उम्र-24 वर्ष के दिनाॅक- 24.01.2019 से अचानक घर से गायब होने के सम्बन्ध में थाना चौखुटिया में मु0अ0सं0- 02/2019 धारा- 365 भा0द0वि0 का अभियोग दर्ज कराया गया। गुमशुदा की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थानाध्यक्ष रमेश बोरा व उ0नि0 संतोष तिवारी के नेतृत्व में दो टीमें गठित किये जाने के उपरान्त थानाध्यक्ष द्वारा गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थान हरिद्वार व पंजाब में तलाश की गयी तथा उ0नि0 संन्तोष तिवारी की टीम ने दिल्ली क्षेत्र में काफी खोज-बीन के बाद दिनाॅक- 24.02.2019 को थाना- कुरूक्षेत्र हरियाण पुलिस की सहायता से गुमशुदा करन को बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चौखुटिया ने बताया कि श्रीमती गौरी देवी का परिवार न्यू मोती बाग थाना सरोजनी नगर नई दिल्ली में रहता है जो जनवरी माह में अपने गाॅव आये तथा अपने बेटे की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद वापस दिल्ली चले गये थे। चौखुटिया पुलिस ने करन उपरोक्त को बरामद कर गौरी देवी व भाई भूपेन्द्र को दिल्ली में सुपुर्द किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर लोक न्यूसैन्स पैदा करने पर पुलिस ने 05 व्यक्तियों के विरूद्व की कार्यवाही
दिनांक 25.02.2019 को कोतवाली अल्मोड़ा के उ0नि0 ओम प्रकाश द्वारा सब्जी मण्डी धारानौला अल्मोड़ा में शहवाज मंसूरी पुत्र सगीर अहमद निवासी- लाला बाजार अल्मोडा, नीरज नैनवाल पुत्र आर0एस0 नैनवाल निवासी- धारानौला अल्मोड़ा, अमीर खान पुत्र असलम खान निवासी- जोशी खोला अल्मोड़ा, जगदीश चन्द्र काण्डपाल पुत्र नरोत्तम निवासी- बसर कफलकोट अल्मोड़ा एवं थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा कुन्दन दास पुत्र कालू दास निवासी- ऐटपुर, कंचनपुर नैपाल के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लोक न्यूसैन्श पैदा करने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 के अन्तर्गत उक्त तीनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।