December 23, 2024

107 पव्वे देशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

बागेश्वर ( आखरीआंख )  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25/02/2019 को कोतवाली पुलिस द्वारा निम्न अभ्युक्तो को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया:-
प्रताप सिंह पुत्र नर सिंह ग्राम अनर्सा पो0 देवलचोरा जिला बागेश्वर को 54 पव्वे देशी मशालेदार गुलाब के साथ 2.नीरज सिंह पुत्र हीरा सिंह ग्राम अनरसा पो0 तहसील व जिला बागेश्वर को 53 पव्वे देशी मशालेदार गुलाब शराब मय स्कूटी न०UK02A1710 के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 31/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम प्रताप सिंह तथा मुकदमा अपराध संख्या 32/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम नीरज सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में व0उ0नि0-श्री मोहन चंद्र पडलिया कानि०- जनार्जद कोरंगा कानि०- नरेंद्र गोस्वामी कानि०- अशोक पवार आदि  सम्मिलित रहे।