December 23, 2024

गरुड़ में दर्जनों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता, सांसद प्रदीप टम्टा ने किया स्वागत

बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख ) आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरुड़ की एक आम बैठक ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण आर्य की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय फर्स्वाण कॉम्प्लेक्स में सम्पन हुई।
जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने इसमें शिरकत करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे अपने निहित स्वार्थों को परे रखते हुए व अपनी गुटबाजी से उबरते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में एकजुट होकर जिस किसी भी प्रत्याशी को पार्टी टिकट दे उसे जिताने का कार्य करना होगा।
अपने सम्बोधन में पूर्व कपकोट विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि आज वीजेपी द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है। उनकी पूर्वर्ती सरकार के अधूरे कार्यो को भी वर्तमान सरकार पूरा नही कर पा रही है।
महासचिव पूजा मेहरा ने आगामी लोकसभा चुनावों में शराब की भूमिका पर कड़े शब्दों में कहा कि पार्टी इस पर नजर जमाये रखेगी और जो कोई भी दल मतदाताओं को इसको परोसने की कोशिशें करेगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने दो टूक निशाना साधते हुए कहा कि आज देश मे जिस प्रकार की स्थिति बनी हुई है उसकी जिम्मेदार वर्तमान सरकार है। आगे बताया कि सरकार ने आज महंगाई अपने चरम पर पहुचा दी है जिससे एक आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। लोककल्याण कारी योजना ओ को लगभग बन्द कर दिया गया है। कहा कि उत्तराखंड को ग्रीन बोनस की मांग को सरकार द्वारा अभीतक ठंडे बस्ते में डाल कर रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन सब का जबाब जनता उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों में देने जा रही है।
सांसद प्रदीप टम्टा ने आगे कहा कि इनसब का सबूत आज आपके सामने है कि आज विभिन्न दलों से उनके कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। उल्लेखनीय है कि सभा मे करीब एक दर्जन से अधिक लोगो ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें सांसद ने फूलमालाओं व शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया।
सभा को ब्लॉक प्रमुख भरत फर्स्वाण चन्दन बरौलिया हरीश सिह सुंदर बरौलिया जितेंद्र मेहता सज्जन टम्टा हरीश रावत गणेश गोस्वामी भूपाल गड़िया सहित अनेक लोगो ने सम्बन्धित किया संचालन रणजीत डसीला व प्रकाश कोहली द्वारा किया गया।