48 पव्वे व 03 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कपकोट पुलिस द्वारा किया एक अभियुक्त गिरफ्तार
बागेश्वर ( आखरीआंख ) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दि0 01/03/2019 को थाना कपकोट पुलिस द्वारा शान्ति-व्यवस्था एवं गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्थान खीर गंगा पुल कपकोट से एक व्यक्ति दीपक सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी बमसेरा थाना कपकोट उम्र- 21वर्ष के कब्जे से 48 पव्वे व 03 बोतल अंग्रेजी शराब mcdowell no.1 xxx ram मय वाहन मो0सा0न0- UK- 04J-5029 डिस्कवर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना हाज़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 08/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हे0का0प्रो0 अमर नाथ का0 ना0पु0 प्रताप नाथमौजूद रहे।