डीजीपी ने लोस चुनाव तैयारियों को लेकर ली बैठक
देहरादून, ( आखरीआंख ) पुलिस महानिदेशक अनिल के0 रतूड़ी की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में प्रदेश के समस्त जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियों की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में बैठक आयोजित की गयी। श्री रतूड़ी ने पुलिस बल का मतदान केन्द्र पर सही ढ़ग से उपयोग कराये जाने पर बल दिया जिससे कोई अप्रत्यक्ष घटना न घट सके। उन्होंने चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से कराये जाने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया। साथ ही जनपद प्रभारियों को चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये दिशा-निर्देशों का स्वयं अवलोकन कर उनका अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया। सभी जनपद प्रभारी यह सुनिश्चित कर ले की हमारा कोई भी पुलिसकर्मी मतदान का उपयोग करने से वंचित न रहे सभी के मतदाता पहचान पत्र एवं मतदाता सूची में नाम अंकित हो जाये।
डीजीपी ने निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान भ्रमण पर आने वाले वीवीआईपी, वीआईपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये अतिरिक्त सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। समस्त जनपद प्रभारी वीवीआईपी वीआईपी के लिये अपने-अपने जनपदों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें। शास्त्र लाइसेंसों के सत्यापन की संख्या काफी कम है इसे बढाया जाये। भौगोलिक, साम्प्रदायिकता, चुनावी रंजिश आदि कारणों से संवेदनशील मतदान केन्द्रों का आंकलन कर लिया जाये। शरारती तत्वों पर 107ध्116 एवं 151 सीआरपीसी, गुण्डा व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही एवं अवैध शराब पर कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये। यह सुनिश्चित कर लें कि वर्ष 2014 एवं 2017 के चुनाव से सम्बन्धित म्समबजपवद वििमदेमे के मुकदमें लम्बित न हो। बाहर से आने वाले सीएपीएफध्होमगार्डध्पीएसी के रहने हेतु उपयुक्त आवसीय व्यवस्था, संचार व्यवस्था व लाने-ले जाने हेतु चिन्हित वाहनों की तैयारी कर लें। चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी नजर रखी जाये एवं सोशल मीड़िया पर भी इस तरह के लोगों की हरकत पर नजर रखी जाये। संवदेनशील संस्थानों जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, डैम, चारधाम आदि की विशेष तौर पर सुरक्षा की समीक्षा करने हेतु भी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया। जनपद में नियुक्त पुलिस बल का पदवार परीक्षण कराने, क्मचसवलउमदज च्संद और फोर्स की आवश्यकता हेतु आकंलन करने हेतु भी निर्देशित किया गया। भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ाने एवं एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। अन्तराज्यीय बैरियरों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे, सूचना संकलन हेतु वीडियो कैमरे तथा सूचनाओं के त्वरित अदान-प्रदान हेतु वायरलैस सैट स्थापित किये गये है। अपने-अपने जनपदों में निवासरत जम्मू-कश्मीर के छात्रों एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्घ रहे। पोक्सो एक्ट एवं रेप के अभियोगों की विवेचना 02 माह के भीतर पूर्ण कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। समस्त जनपद प्रभारी एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स के कार्यों की मासिक समीक्षा करें साथ ही यह सुनिश्चित कर ले कि सभी स्कूलोंध्कॉलेजों में एक-एक ड्रग विजिलेंट अधिकारी नियुक्त हो गया हो। बैठक में अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी0 विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन/अभिसूचना/सुरक्षा, दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक पीएम, ए0पी0 अंशुमान पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, जी0एस0 मार्तोलिया, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।