बैजनाथ थानाध्यक्ष ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
बागेश्वर ( आखरीआंख ) थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट की अगुवाई में बैजनाथ पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। गरुड़ बाजार चौकी के पास वाहनों को रोककर चेकिंग की गयी। इस दौरान 20 दुपहिया व चारपहिया वाहनों का चालान काटा गया जिसमें 3100 संयोजन शुल्क वसूल किया गया। थानाध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि रात्रि में 40 वाहनों की चेकिंग की गयी। साथ ही बताया कि गाँवो में अवैध रुप से शराब पहुँचाने वालों पर सख्ती से नजर रखी जा रही हैं। साथ ही बताया कि अवैध रेता,बजरी व लकड़ी की तस्करी करने वालों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। अवैध कार्यो में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस मुस्तैद हैं। एसओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्राप्त सूचनाओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा हैं। बताया कि चेकिंग अभियान जारी रहेगा। इस दौरान टीम में नवीन चन्द्र,जीवन पांडेय,कृष्ण कुमार आदि शामिल थे।