300 से अधिक कॉलेज रेड बुल कैंपस क्रिकेट राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे
देहरादून, ( आखरीआंख ) 2018 में रोमांचक सीजन के बाद, रेड बुल कैंपस क्रिकेट देश में उभरते हुए क्रिकेटर्स के लिए फिर से वापस आ गया है। प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ाते हुए ग्लोबल टी20 कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में दो नए शहर (धर्मशाला और मेरठ) जोड़े गए हैं और अब इसमें 30 शहरों के 300 से ज्यादा कॉलेजों के साथ अब तक की सबसे ज्यादा प्रतिभागिता दर्ज की गई है।
रेड बुल कैंपस क्रिकेट 2019 के सिटी क्वालिफायर भारत के 30 शहरों में 12 मार्च तक आयोजित होंगे। इन शहरों में पश्चिम से मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, इंदौर, पुणे, नागपुर और गोवाय उत्तर से जलंधर, देहरादून, दिल्ली, जयपुर, जम्मू, चंडीगढ़, लखनऊ, मेरठ और धर्मशालाय दक्षिण से चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोयम्बटूर, कोच्चि, मैसूर और विजाग तथा पूर्व से कोलकाता, रायपुर, गुवाहाटी, रांची, भुवनेश्वर, पटना और जमशेदपुर शामिल हैं। मेरठ और धर्मशाला को इस संस्करण में जोड़ा गया है और ये नॉर्थ जोन का हिस्सा होंगे। 5 मार्च को दून क्रिकेट एकेडमी, कुवांवाला, देहरादून में देहरादून सिटी क्वालिफायर्स के फाईनल्स में डीएवी कॉलेज एवं एसजीआरआर पीजी कॉलेज का मुकाबला हुआ। एसजीपीआरआर कॉलेज डीआईटी यूनिवर्सिटी को 9 विकेट से हराकर और डीएवी कॉलेज आईटीएम यूनिवर्सिटी पर 5 विकेट से जीत दर्ज कर फाईनल में पहुंचे थे। डीएवी कॉलेज ने एसजीआरआर पीजी कॉलेज के खिलाफ फाईनल मैच 1 रन से जीतकर रेड बुल कैंपस क्रिकेट 2019 में देहरादून सिटी चैंपियंस का खिताब अपने नाम कर लिया। एसजीआरआर पीजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बाउलिंग करने का फैसला किया। डीएवी कॉलेज के गौरव को 20 बाल में 1 छक्के सहित 17 रन बनाने तथा 2 विकेट झटकने के ऑलराउंडर प्रदर्षन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच का अंतिम स्कोरकाडर्रू डीएवी कॉलेज – 99ध्7 (20 ओवर)। एसजीआरआर पीजी कॉलेज – 97ध्8 (20 ओवर)। डीएवी कॉलेज ने 1 रन से मैच जीत लिया। देहरादून का डीएवी कॉलेज अब मेरठ सिटी क्वालिफायर्स में अन्य कॉलेजों के खिलाफ खेलेगा। मेरठ सिटी क्वालिफायर का विजेता मेरठ का प्रतिनिधित्व करेगा और अप्रैल में होने वाले रीजनल/जोनल फाईनल्स में 8 अन्य शहरों का मुकाबला करेगा। इसके बाद हर जोन की सर्वोच्च 2 टीमें नेशनल फाईनल्स में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें टीमें क्रमशः क्वार्टर फाईनल, सेमी फाईनल और फाईनल्स खेलेंगी। नेषनल विजेता इसके बाद रेड बुल कैंपस क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज चैंपियनशिप 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।