मोदी और शाह की चार-चार सभाएं करने की मांग
देहरादून, ( आखरीआंख ) उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की राज्य में चार-चार सभाएं करवाए जाने की मांग की है। देहरादून में भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया है। बैठक में इसमें बीजेपी के उत्तराखंड लोकसभा प्रभारी थावरचंद गहलोत, पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ ही कई मंत्री और पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक में लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गयी।
उत्तराखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। इसलिए राज्य के पास अब प्रचार का समय कम है। इसी के मद्देनजर बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की राज्य में चार-चार सभाओं की मांग केंद्रीय नेतृत्व से की जाए। प्रदेश भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं में प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष की दो-दो सभाएं करवाना चाहती है। इस संबंध में एक प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश भाजपा ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की सभाएं भी राज्य में करवाने की मांग की है।