December 23, 2024

हरीश रावत कद्दावर तो टम्टा, पाल भी अनुभवी

बागेश्वर ( आखरीआंख )   लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में हरीश रावत को सबसे हैवीवेट दावेदार माना जा रहा है। नैनीताल सीट से उनके चुनाव मैदान में उतरने की संभावनाएं दिन-ब-दिन कमजोर पड़ रही हैं, लेकिन हरिद्वार में सबसे प्रमुखता से उन्हीं का नाम सामने आ रहा है। नैनीताल की सीट की बात करें, तो पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल के पक्ष में सभी प्रमुख नेताओं की सहमति दिख रही है। पाल लोकसभा चुनाव की राजनीति के पुराने खिलाड़ी रहे हैं। इसी तरह अल्मोड़ा सीट पर प्रदीप टम्टा का नाम सबसे ज्यादा प्रमुखता से चल रहा है। हालांकि इसके साथ ही एक और बात उठ रही है। वो ये है कि टम्टा का तीन साल का कार्यकाल राज्यसभा में अभी बचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस क्या राज्यसभा में अपनी एक सीट कम करने का जोखिम लेना चाहेगी, यह अहम सवाल है। हाईकमान अगर इस नजरिये से सोचता है तो फिर सेकेंड लाइन के किसी नेता की लॉटरी इस सीट पर खुल सकती है।