September 17, 2024

बागेश्वर पुलिस ने 33 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

बागेश्वर ( आखरीआंख ) पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एंव पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांकः 16-03-2019 को श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा एक दुकान में 33 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक अभियुक्त पवन सिंह फर्स्वाण पुत्र श्री दरबान सिंह निवासी- सेवा छुरिया लीति थाना- कपकोट, बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह शराब आगामी चुनावों में उपयोग के लिए रखा गया था। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। बरामद माल की कीमत लगभग 2,00000(दो लाख) आंकी गयी। प्रकरण के सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 51/19, धारा- 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम की सराहनीय कार्य को देखते हुए नकद पुरस्कार की घोषण की गई।
बरामद शराब में ब्लेंडर प्राइड- 17 पेटी,मैक्डावल रम- 03 पेटी,मैक्डोल व्हिस्की- 04 पेटी,बरमूडा रम- 04 पेटी मैजिक मूमेंट- 05 पेटी है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीममें उ0नि0 श्री0 अकरम अहमद का0ना0पु0 बिरेन्द्र सिंह गैड़ा का0ना0पु0 नरेन्द्र गोस्वामी आबकारी टीम में निरीक्षक श्री गोविन्द सिंह मेहता माधो राम शामिल है।