गरुड़ में आल्टो दुर्घटना 2 घायल हायर सेंटर रेफर
बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख ) गरुड़ में आज कठेश्वर घिरतोली मोटर मार्ग मैं एक ऑल्टो
UK 02 TA 1258 अनियंत्रित होकर मोटर मार्ग के खड्डे मैं साइड की ओर पलटकर गिर गयी ,जिस मैं चालक शंकर सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम बड़ेत तहसील गरुड़ व वाहन मैं सवार कैलाश पाठक उम्र 48वर्ष ग्राम थाकला को घायल अवस्था मे सी एच् सी बैजनाथ लाया गया।सूूत्रों के अनुसार उपचार के दौरान 01 वाहन चालक सामान्य घायल व अन्य 01 गंभीर घायल होने के कारण बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है।