बागेश्वर पुलिस ने की होटल/ढाबों की चेकिंग
बागेश्वर ( आखरीआंख ) आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व के मद्देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल/ढाबों की चेकिंग की गयी। दौराने चेकिंग
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर महोदय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग की गई, शहर के अधिकांश होटल/ ढाबे बंद मिले। अनियमितता पाये जाने पर 5 व्यक्तियों का चालान 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कर 1750 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। तथा मोटरसाइकिल सं- UA02-1048 को तहसील रोड के पास लावारिस हालत में मिलने पर थाना हाज़ा में दाखिल किया गया।
थानाध्यक्ष बैजनाथ महोदय के नेतृत्व में बैजनाथ पुलिस द्वारा होटल ढाबों की चेकिंग की गई अनियमितता पाए जाने पर तीन व्यक्तियों का चालान अंतर्गत धारा 81 पुलिस अधिनियम कर रुपया 750 वसूला गया।
प्रभारी निरीक्षक कपकोट के नेतृत्व में कपकोट पुलिस द्वारा होटल/ ढाबों की चेकिंग की गई तथा एक व्यक्ति का चलान अंतर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट कर 250/- शमन शुल्क वसूला गया। शेष अन्य थाना/चौकी क्षेत्रांगत कोई भी अनियमितता नहीं पाई।