अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, शरीर पर चोट के 22 निशान
रुद्रपुर, ( आखरीआंख ) रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित फाजलपुर महरौला की नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर चोट के 22 निशान हैं। जिस कारण पुलिस मामले को हत्या मान रही है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के थाना क्षेत्र में पूछताछ कर रही है।
मंगलवार सुबह फाजलपुर महरौला में खेत पर काम कर रहे कुछ श्रमिकों ने पुलिस को नहर में एक शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर एसपी सिटी और कोतवाल सहित तमाम फोर्स मौके पर पहुंची। शव को नहर से निकलकर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस को अंदेशा है कि धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई है। साथ ही शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।