December 24, 2024

हर जुबान से निकले मैं वोट करूंगाः डीएम मंगेश  -जिलाधिकारी ने किया कैम्पिन अभियान का शुभारंभ 

रुद्रप्रयाग,  (   आखरीआंख )  स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में, ‘‘मैं वोट करूंगा/करूंगीं‘‘ कैम्पिन अभियान का शुभारम्भ करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आह्वान किया कि यह एक मुहिम है, इसकी सफलता के लिए हर एक जुबान बोलें कि मैं वोट करूंगा। जिला सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पत्रकारों की मौजूदगी में ‘‘मैं वोट करूंगा/करूंगी‘‘ कैम्पिन अभियान की शुरूवात जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने स्वयं शपथ पत्र लेकर शुरू की और अन्य उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों को शपथ दिलायी।
 अपने संबोधन में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में यह पहल स्वीप कार्यक्रम के तहत शुरू की गयी है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मुहिम की सफलता तभी है, जब यहां के एक-एक मतदाता की जुबान कहे कि वोट डालूंगा या डालंूगी। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में मतदाता सूची में नाम चढ़ाने का अभियान चलाया गया। द्वितीय चरण में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने का अभियान जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गत चुनाव मंे कम प्रतिशत चुनाव वाले बूथों पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता है। साथ ही कम मतदान के कारणों को चिन्हित करने पर जोर दिया। दिव्यांग मतदाताओं की शत-प्रतिशत मतदान के लिए किये जा रहे प्रयासों, कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जन समूहों से मतदाता जागरूकता के लिए सुझाव मांगे। वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी ने कहा कि बूथों की दूरी के कारण चाहकर भी कई मतदाता वोट नहीं डाल पाते हैं। उन्होंने छोटी बस्तियों के मतदाताओ पर फोकस करने को कहा और भविष्य के लिए मतदान वृद्धि के लिए सफल बूथ की सार्थकता को चलाने की जरूरत बतायी। वक्ताओं ने मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए महिला मतदाताओं पर जोर देने की आवश्यकता बतायी व हर मतदेय स्थल पर प्रथम पांच अथवा दस मतदाताओं को पुरस्कृत करने का सुझाव रखा। इससे स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी एनएस रावत ने मतदाता जागरूकता अभियान पर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। संयुक्त मजिस्ट्रट गौरव कुमार ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का साधुवाद व्यक्त किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डे, प्रभारी अधिकारी मायादत्त जोशी, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवाडी, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ परमानन्द राम, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एसके झा, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश नितवाल, जिला अर्थ एवं सख्या अधिकारी राजेश कुमार,  युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला, मुख्य शिक्षाधिकारी सीएन काला, सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डे, सहायक निबन्धक सहकारिता योगेश्वर जोशी के अलावा पत्रकार एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।