वोटर हेल्पलाइन 1950 का हो प्रचार प्रसार : जिलाधिकारी
बागेश्वर ( आखरीआंख ) लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफलतापूर्वक सुगम संचालन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रंजना राजगुरु नें नोडल अधिकारियो एवं उप जिलाधिकारियो के साथ निर्वाचन की तैयारीयो के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में नोडल डी.सी.सी (डिस्टिक कोन्टेक्ट सेन्टर) अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक वोटर हेल्पलार्इन टोल फ्री नम्बर 1950 पर सूचना प्राप्त करने से सम्बन्धित कुल 410 कॉल प्राप्त हुर्इ है। इसके अतिरिक्त 47 शिकायत सम्बन्धी, 03 फीड बैक सम्बन्धी एवं 19 अन्य जानकारियों से सम्बन्धित कॉल प्राप्त हुर्इ है। जिस पर जिलाधिकारी नें नोडल अधिकारी स्वीप को निर्देशित करते हुए कहा कि टोल फ्री वोटर हेल्पलार्इन नम्बर 1950 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि मतदाताओ को निर्वाचन सूची आदि के सम्बन्ध में समस्त जानकारियॉ सरलता पूर्वक प्राप्त हो सके। उन्होने नोडल अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान हेतु सेक्टर, जोनल एवं पोलिंग पार्टियों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण के दौरान सम्बन्धित सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो को 1950 की जानकारी दी जाय। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वें स्वंय 1950 की जानकारी अधिक से अधिक मतदाताओ को दे रहे है।
बैठक के दौरान सी-विजिल एप से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियो द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुरुप जनपद में सी-विजिल एप पर 100 प्रतिशत कार्य किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्राप्त शिकायतो का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त पोलिंग बूथो के सापेक्ष तैनात कि जाने वाली पोलिंग पाटिर्यो के रुट चार्ट की समीक्षा की और कहा कि जनपद में स्थित दूर-दराज के पोलिंग बूथो पर पोलिंग पार्टियो को समय से रवाना किये जाने एवं सुरक्षित लाने एवं ले जाने की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाय। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि रुट चार्ट का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि पोलिंग पार्टी से सम्बन्धित समस्त सूचनाऐ, उनकी स्थिति एवं परिवहन के साधन आदि का स्पष्ट उल्लेख हो। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के लिए तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र से मतदान के उपरान्त आने वाली अन्तिम पोलिंग पार्टी के साथ ही आये जिससे यह सुनिश्चित हो सके उनके सेक्टर से समस्त पोलिंग पार्टियों के र्इ0वी0एम एवं वीवीपैट राजकीय महाविद्यालय में स्थापित स्ट्राग रुम मे सुरक्षित रुप से जमा हो गयी है।
समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने ए.आर.ओ बागेश्वर एवं कपकोट को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र के ऐसे पोलिंग बूथो का चिन्हिकरण कर ले जिनके लिए अतिरिक्त र्इ0वी0एम की आवश्यकता हो सकती है। उन्होने नोडल अधिकारी र्इडीसी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन में लगाये गये कार्मिको को शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए र्इडीसी फार्म भरवाना सुनिश्चित करे ताकि निर्वाचन मे लगाये वाहन चालक, आपातकालीन सेवाओ में तैनात चिकित्सक एवं होमगार्ड, पीआरडी, आदि सभी कार्मिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के लिए उनके द्वारा लगाये गये वाहन चालको में जिसे मतदान करने के लिए र्इडीसी फार्म की आवश्यकता है उस चालक से फार्म भरवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, एआरओ बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार नोडल अधिकारी दिव्यांग/उप जिलाधिकारी काण्ड़ा योगेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी गरुण जयवर्धन शर्मा, जिला विकास अधिकारी के.एन. तिवारी, नोडल अधिकारी मीडिया अरुण कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस गस्याल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कृष्णा चन्द्र, तहसीलदार मैनपाल सिंह प्रोवेशन अधिकारी सन्तोष जोशी आदि मौजूद थें।