December 23, 2024

डीएम ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा, दिए सख्त निर्देश

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सुगमतापूर्वक एवं सफलतापूर्वक निष्पादन के क्रम में आज एम.सी.एम.सी., कन्ट्रोल रूम आदि का औचक निरीक्षण किया। मीडिया प्रमाणन समिति सेंटर का निरीक्षण करने पर उन्होंने निर्वाचन में लगाये गये अधिकारियों को कहा कि दैनिक समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों में आने वाले खबरों का गहनता के साथ अवलोकन करें और जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगार्इ गयी है वे पूर्ण र्इमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। तथा डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर एवं 1950 वोटर हैल्पलार्इन टॉलफ्री नंबर का निरीक्षण करने पर पाया कि पूछताछ एवं सूचना प्राप्त करने से संबंधित 425 कॉल प्राप्त हुर्इ है जिसमें सभी कॉलों का तत्काल रूप से सूचना उपलब्ध करार्इ गयी। इसके अतिरिक्त 47 शिकायतें प्राप्त हुर्इ जिसमें सभी शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है, 19 अन्य जानकारियों से संबंधित काल प्राप्त हुर्इ है जिन्हें तत्काल जानकारी उपलब्ध करायी गयी। स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में 01 शिकायत सूचना चाहने के संबंध में प्राप्त हुर्इ है जिसे तत्काल सूचना प्रदान कर दी गयी। सी-विजिल एप में पोस्टर बैनर से संबंधित 53 शिकायतें प्राप्त हुर्इ जिसमें सभी शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कर लिया गया है।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है इसलिए जिसे जो दायित्व सौंपे गये है उन दायित्वों का निर्वहन पूर्ण र्इमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी काण्डा योगेन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, उप शिक्षा अधिकारी पूनम चौहान, र्इ-डिस्ट्रिक मैनेजर रोहित बहुगुणा आदि मौजूद थे।