December 23, 2024

बागेश्वर में निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक ने डीएम के साथ लिया निर्वाचन तैयारी का जायजा

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा ने जनपद में पहुॅचंकर निर्वाचन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के द्वारा प्रेक्षक को अवगत कराया गया कि निष्पक्ष एवं पारदश्र्ाी चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि जनपद के 370 पोलिंग बूथों के लिए 04 जोनल एवं 68 सैक्टर मजिस्टें्रट नियुक्त किये जा चुके है इसके अतिरिक्त पोलिंग पार्टियों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी के साथ-साथ सभी जोनल व सैक्टर मजिस्टें्रट को प्रथम चरण का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। साथ ही उडन दस्तों एवं स्थैतिक टीमों के माध्यम से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि निर्वाचन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के संबन्ध मे भी पोलिंग बूथवार डाटा तैयार कर लिया गया है जिसके माध्यम से जिला प्रशासन दिव्यांग मतदाताओ को पोलिंग बूथ तक लाने व ले जाने की व्यवस्थायें सुनिश्चित कर रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक को यह भी अवगत कराया कि जनपद में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु जहां एक ओर स्वीप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है उही दूसरी ओर सैक्टर व जोनल मजिस्टे्रट भी अपने-अपने क्षे़त्रों में र्इवीएम व वीवीपैट की जानकारी के साथ-साथ मतदाताओ को मतदान हेतु प्रेरित करने का कार्य भी कर रहे है। जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन हेतु की गयी इन तैयारियों पर प्रेक्षण द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रेक्षक महोदय द्वारा डीसीसी, (डिस्ट्रिक कॉन्टैक्ट सैन्टर), कन्ट्रोल रूम आदि का भी निरीक्षण किया गया इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में निर्वाचन के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम 24×7 की तर्ज पर कार्य कर रहा है इसके अतिरिक्त वोटर हैल्प लार्इन टॉल फ्री नम्बर 1950 भी 24×7 की तर्ज पर कार्य कर रहा है। इसके उपरान्त प्रेक्षक महोदय द्वार मीडिया सैन्टर को भी मुआयना किया गया मुआयने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक महोदय केा अवगत कराया कि इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया एवं सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति) का गठन किया जा चुका है साथ एमसीएमसी के कार्यो को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए मीडिया सैन्टर में 24×7 की तर्ज पर कार्मिको की नियुक्ति की गयी है जो लगातार निगरानी बनाये हुए है। प्रेक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त व्यवस्थाओं से संबन्धित पंजिकाओं का भी अवलोकन किया गया, समस्त पंजिकाये निर्धारित प्रारूप में अद्यतन रूप में पायी गयी जिस पर प्रेक्षक महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
तद्पश्चात प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में जिला सूचना विज्ञान केन्द्र कलेक्ट्रेट में 46 कपकेाट एवं 47 बागेश्वर हेतु नियुक्त मतदान कार्मिको का द्वितीय रैन्डमाइजेशन संपन्न हुआ जिसमें आरक्षित सहित कुल 408 मतदान पार्टियां सम्मिलित है। इनमें 205 मतदान पार्टियॉ कपकोट के लिए तथा 203 बागेश्वर के लिए हैं। इस प्रकार जनपद के कुल 370 बूथों के लिए आरक्षित समेत कुल 1632 कार्मिको की रैन्डमार्इजेशन संपन्न हुआ । इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रेक्षक को अवगत कराया गया कि कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 03, 04 व 05 अप्रैल 2019 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर मे आयोजित किया जायेगा। रैन्डमार्इजेशन के उपरान्त प्रेक्षक महोदय द्वार स्टॉग रूम, मतगणना कक्ष व प्रशिक्षण कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया गया। स्टॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रेक्षक को अवगत कराया गया कि स्टॉग रूम की सुरक्षा हेतु निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप स्टॉग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरा एवं 24×7 की तर्ज पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के संबन्ध में प्रेक्षक महोदय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद की निर्वाचन के सबन्ध में की गयी तैंयारियां यह प्रतीत कराती है कि बागेश्वर में लोक सभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होगा। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से आशा व्यक्त की की वे इसी तत्परता व र्इमानदारी के साथ अपने दायित्वों को निर्वहन करेगी। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनकी अपेक्षाओ पर खरा उतरने का प्रयास करेगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, काण्डा योगेन्द्र सिंह, पुलिस उपधीक्षक महेश चन्द्र जोशी, नोडल अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण के.एन.तिवारी, नोडल अधिकारी मीडिया अरूण कुमार वर्मा, नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम तेजपाल सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी डी.सी.आर्या, तहसीलदार मैनपाल सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।