पर्यटकों ने लिया स्नो स्कीइंग का आनंद
पिथौरागढ़ ( आखरीआंख ) मुनस्यारी की वादियां पर्यटकों की पहली पसंद बन चुकी है। यहां चल रहे स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण भी पर्यटकों को खूब भा रहा है। सैकड़ों पर्यटकों ने मुनस्यारी पहुंचकर बर्फ की चादर के बीच स्नो स्कीइंग का जमकर आनंद लिया। प्रशिक्षण ले रहीं छात्राएं भी स्कीइंग को लेकर काफी खुश नजर आईं।
शुक्रवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी ए आनंद ने किया। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों से जिले के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटक भी स्नो स्कीइंग को लेकर काफी रोमांचित नजर आए। सुबह से ही पर्यटकों का बेटुलीधार पहुंचना शुरू हो गया था। प्रशिक्षण के शुरू होने से पहले ही 100से अधिक देशी और विदेशी पर्यटक यहां पहुंच गए। उन्होंने तीन घंटे से अधिक समय तक तीन इंच मोटी बर्फ की चादर के बीच जमकर स्कीइंग की। स्कीइंग को लेकर पर्यटक खासे उत्साहित नजर आए। केएमवीएन के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि बीएडीपी योजना के अंतर्गत जिले की 15छात्राएं स्नो स्कीइंग के गुर सीख रहीं हैं। पर्यटकों को भी स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कहा स्कीइंग का प्रशिक्षण लेने पर्यटक भी काफी संया में मुनस्यारी पहुंच रहे हैं।
