बागेश्वर में 38 बूथों में होगी बेव कास्टिंग, डीएम ने दिए निर्देश
बागेश्वर ( आखरीआंख ) लोक सभा समान्य निर्वाचन 2019 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करने के लिए जनपद कि दोनों विधान सभा क्षेत्रों में 38 पोलियों बूथों पर वैब कास्टिंग की जाऐगी जिसके सफल संचालन के लिए तैनात किये गये अधिकरियों एवं कार्मिकों को जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू की उपस्थिति में नियुक्त किये गये कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद की दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 38 बूथों पर वैब कास्टिंग की जानी है जिसमें विधानसभा क्षेत्र 46-कपकोट में 19 तथा विधानसभा क्षेत्र 47-बागेश्वर में 19 बूथ चिन्हित किये गये है। उन्होंने कहा कि इन बूथों पर तैनात किये गये अधिकारी एवं कर्मचारियों को वैब कास्टिंग के संबंध में दिये जा रहे प्रशिक्षण को ठीक ढंग से समझ लें ताकि निर्वाचन के दिन किसी भी प्रकार से कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन बूथों पर वैब कास्टिंग की जानी है उन बूथों में विद्युत आपूर्ति एवं इण्टरनेट कनैक्टविटि के संबंध में पहले से पूरी तैयारी कर लें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि निर्वाचन के एक दिन पूर्व सभी अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों में वैब कास्टिंग का पूर्व अभ्यास कर ले ताकि निर्वाचन के समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत एवं परेशानी न होने पाय।
उन्होने वैब कास्टिंग नोड़ल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वैब कास्टिंग के लिए चयनित मतदेय स्थलो पर वेब कास्टिंग के लिए सी0सी0टीवी कैमरा के साथ-साथ जो भी आवश्यक उपकरण स्थापित करने है उन्हे यथाशीघ्र सभी मतदेय स्थलों मे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेटांे को भी मतदेय स्थलो पर लगने वाले सी0सी0टीवी कैमरा आदि के संबध में भ्रमण कर आख्यां उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर प्रशिक्षक मनोज कुमार पाण्डेय ने उपस्थित 48 कार्मिकों को वैब कास्टिंग संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी/उपजिलाधिकरी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, नोडल अधिकारी कार्मिक/जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, सहायक नोडल अधिकारी वैब कास्टिंग शिखा सुयाल, संबंधित जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं बूथ लेवल अधिकारी मौजूद थे।