शराब पीकर वाहन चलाने पर चार वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही, वाहन सीज
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा, लोक सभा चुनाव 2019 को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्व कार्यवाही तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने/यातायात व्यवस्था को सरल एवं सुगम बनाये जाने हेतु जनपद मे चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत दिनाॅक- 30.03.2019 को उ0नि0 ओम प्रकाश नेगी चौकी प्रभारी बेस द्वारा चैंकिंग के दौरान ट्रक संख्या यूके-04सीए-1677 के चालक हरीश भाकुनी पुत्र लाल सिंह निवासी- ग्राम ग्वालाकोट, भगतोला सोमेश्वर अल्मोड़ा तथा उ0नि0 गौरव जोशी द्वारा कार संख्या- यूए-06एन- 7233 के चालक बहादुर सिंह पुत्र हरीश निवासी बेजीटाना लमगड़ा को तथा थाना दन्या के उ0नि0 हितेश चौसाली ने मैक्स संख्या यूके-02-टीए-0156 के चालक चन्दन आर्या पुत्र हरिराम निवासी- सिरौली कनालीछीना पिथौरागढ़ तथा टाटा सूमो संख्या- यूके- 01-टीए-1806 के चालक राकेश नाथ पुत्र चन्दन नाथ निवासी- सिरौली, दन्या को शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर उक्त चारों वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 185/202/207 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज कर डी0एल0 निरस्तीकरण की रिर्पोट सम्बन्धित परिवहन अधिकारी को प्रेषित की गयी है।